हिंदी अनुरागी मुख्यमंत्री


‘हिंदी अनुरागी मुख्यमंत्री’ एक ऐसी महत्त्वपूर्ण पुस्तक है जिससे अनेक पाठकों और संपादकों को प्ररेणा मिलेगी। मेरी दृष्टि में यह एक प्रेरणादायक और ऐतिहासिक पुस्तक है। डाॅ. किरन पाल सिंह जी द्वारा संपादित यह पुस्तक एक दस्तावेज़ के रूप में भी संग्रहणीय होगी। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव के कालखंड में पाठकों को इस पुस्तक द्वारा अपने राजनेताओं का एक अलग रूप दिखाई देगा। पाठक उनके साहित्यिक, भाषागत और भावगत व्यक्तित्व व कृतित्व का साक्षात्कार करेंगे।
‘हिंदी अनुरागी मुख्यमंत्री’ ग्रंथ के माध्यम से हमारे अनेक राज्यों के अनेक मुख्यमंत्रियों के बारे में पता तो चलेगा ही, इस संकलन के श्रमसाध्य संपादन से डाॅ. किरन पाल सिंह जी के उच्च आदर्शों का भी पता चलता है। हिंदी के प्रति उनकी निष्ठा का भी पता चलता है। पुस्तक आपके समक्ष है।

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Product categories

User Login